कैंसर जांच शिविर का आयोजन

पोरवाल यूथ चैरिटेबल ट्रस्ट (पोरवाल यूथ क्लब इंडिया, PYCI) के सौजन्य से भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर द्वारा दिनांक 21 मई 2023 को स्वाध्याय भवन, श्रीनाथपुरम, कोटा में कैंसर जांच शिविर लगाया गया जिसमें जयपुर से आए डॉक्टर की टीम ने 85 महिला, पुरुषों की जांच कर परामर्श दिया तथा कैंसर की पहचान व बचाव के लिए उपाय बताए। इस अवसर पर चिकित्सको ने लोगों को कैंसर रोग के प्रति जागरूकता पर बल दिया। इस अवसर पर पोरवाल यूथ क्लब, कोटा चैप्टर के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर शिविर में सहभागिता की।