समाज के कुछ बुद्धिजीवी युवाओं ने मिलकर एक ऐसा संगठन बनाने का विचार किया जिसमें समाज सेवा की भावना रखने वाले सक्षम ,शिक्षित समान विचारधारा एवं सकारत्मक सोच रखने वाले युवाओं को संगठित किया जाए।
ये संघटन समाज के असक्षम वर्ग को अपने जीवनयापन में होने वाली कठिनाइयों में संबल प्रदान कर सके एवं समाज के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान कर सके । ये संगठन किसी भी प्रकार की राजनीति से पूर्णतया दूर रहकर निरंतर समाज की प्रगति के लिए कार्य करे।
इसके लिए कोटा, इन्दोर, सवाईमाधोपुर ओर जयपुर के कुछ युवाओं ने सर्वप्रथम सवाई माधोपुर में मीटिंग आयोजित करने का निर्णय लिया।
सवाईमाधोपुर के होटल रणथंभोर में 12 अगस्त 2018 को मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे निम्न मेंबर सम्मलित हुए।
कोटा से –
(1) पवन जैन(add sp)
(2) ऋषभ जैन (industrialist)
(3) रतीश जैन(Asist.comminisior gst)
(4) अरुण जैन pharmacy
(5) मुकेश जैन Engineer
(6) टीकम जैन businessman
(7) नरेंद्र जैन professor
(8) चेतन जैन buisnesman,
सवाई माधोपुर से –
(1)लेनिन जैन buisnessman
(2) DR.निशांत जैन
(3) CA राजेन्द्र जैन ,
(4) DR.शीतल जैन ,
(5) DR.रिंकू जैन ,
(6) DR. राजेश जैन ,
(7) मनीष जैन businessman
इन्दोर से –
(1) राजेश जैन (पप्पू जी) industrialist
(2) राजेश जैन misri sweets,
(3) दिलीप जैन industrialist
(4) पंकज जैन industrialist
(5) सुनील जैन industrialist
जयपुर से –
(1) CA मनीष जैन
(2) प्रदीप जैन builder
(3) पंकज जैन builder
मीटिंग में संगठन के नाम, संगठन के सदस्य बढ़ाने एवं ग्रुप के एजेंडा पर चर्चा की गई । मीटिंग में सर्वसहमति से ग्रुप का नाम ‘पोरवाल युथ क्लब’ इण्डिया रखने पर सहमति बनी एवं ग्रुप की शुरुआत में चारो शहरों से 11 – 11 मेंबर्स जोड़ने का निर्णय लिया गया ।
