कल्याणकारी विधवा पेंशन योजना शुभारम्भ

सादर जय जिनेन्द्र
आत्मीय साधर्मी एवं स्वजातीय श्रेष्ठिगण
आपको सूचित करते हुए बड़ा हर्ष एवं आंनद की अनुभूति हो रही है कि
पोरवाल यूथ क्लब इंडिया ने
सेवा के लिए बढ़ते कदम की भावना को चरितार्थ करते हुए सेवा के लिए अपना पहला कदम सफलतापूर्वक आगे बड़ा दिया है !
पोरवाल यूथ क्लब इंडिया ने लक्ष्यानुरूप अपनी कल्याणकारी विधवा पेंशन योजना का शुभारम्भ 1नवम्बर 2018 को कर दिया है !
पोरवाल यूथ क्लब इंडिया के सभी सदस्यों के सराहनीय सार्थक सहयोग से कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, इंदौर एवं ग्रामीण क्षेत्र से प्रारंभिक रूप से 9 सेवार्थ माताओं एवं बहिनो को चिन्हित किया गया !
उनको मासिक सहयोग पेंशन राशि 1500 रूपये प्रदान करवा दी गई है !
ऐसी सेवार्थ माताओं और बहिनो के चिन्हीकरण के लिए पोरवाल यूथ क्लब इंडिया सदैव एवं निरन्तर प्रयासरत रहेगा !
सम्मानित स्वजातीय को सूचित करने का मुख्य आशय पोरवाल समाज की जरूरतमंद विधवा महिलाओं को 1500 रु मासिक की विधवा पेंशन उपलब्ध कराना है
अगर कोई जरूरतमंद हो तो ऐसी सेवार्थ बहिनो एवं माताओं के नाम हमें प्रेषित कर पुनीत कार्य में सहयोग करें !🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *