कोरोंना वायरस की विपदा मे प्रधानमंत्री केयर फण्ड में दान

आत्मीय बंधुओ
जय महावीर, जय जिनेन्द्र🙏🙏💐
करुणा के सागर, मानवता के संरक्षक, जैन संस्कृति के पुरोधा भगवान महावीर के करुणा एवं सेवा के संस्कारो का अनुसरण करते हुए पोरवाल युथ क्लब इंडिया अविरल रूप से समाज सेवा, राष्ट्र सेवा के प्रति संकल्पित है
🙏🙏💐💐💐💐
कोरोंना वायरस की विपदा मे पोरवाल युथ क्लब इंडिया ने सेवा भावना को अभिव्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री केयर फण्ड मे ₹1.5 लाख एवं मुख्यमंत्री राहत कोष मे ₹ 50 हजार की सहायता राशि प्रदान कर (कुल दो लाख रूपये ) समाज सेवा और राष्ट्र भक्ति के कर्तव्य का निर्वहन कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आवाज मे सुर मिलाने का सार्थक प्रयास किया है💐💐💐
पोरवाल युथ क्लब इंडिया ने समाज सेवा मे अनूठा योगदान दिया है 💐विधवा पेंशन योजना की सफलता सेवा की अनूठी बानगी है 💐💐💐🙏 समाज मे विधवा पेंशन योजना अब तक की एकमात्र सफल पहल है 💐🙏 PYCI द्वारा प्रदान की गयी दो लाख रूपये की सहायता राशि की प्रिंट मिडिया व विभिन्न न्यूज़ चैनल ने मुख्य स्थान देते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की है 💐💐💐
जय जिनेन्द्र 💐💐🙏 जय हिन्द 💐🙏🙏🙏🙏 जय राष्ट्र🙏🙏